एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
स्व.रेशम लाल घिडले के स्मृति में किया गया
बलौदाबाजार जिला के नगर पंचायत लवन में स्व.रेशम लाल घिडले के स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना चैकअप कराने के उपरांत डाक्टरों से निःशुल्क दवाईयां प्राप्त कि। वही कसडोल विधायक भी उपस्थित होकर अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाया |
साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह कीआयोजनों से जरूरत मन्दों को लाभ मिलता है ,मैं डॉक्टर जीवन लाल घिडले सहित पूरे टीम को धन्यवाद देता हूँ।आपको बता दें कि नगर पंचायत लवन के सांस्कृतिक भवन में एक दिवसीय निःशुल्कश चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ.जीवन के साथ उनके सहयोगी भिलाई सेक्टर 9 से आये डॉक्टरो की विशेज्ञ टीम ने मरीजों का चैकअप करने के बाद उनको होम्योपैथिक के साथ एलोपैथिक दवाईयां निशुल्क वितरित किये। इस दौरान डाक्टरों व उनके सहयोगी स्टाफ ने शिविर के दौरान लवन अँचल सहित कसडोल क्षेत्र से आए हुए470 से अधिक लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ - साथ जरूरतमंद लोगों को दवाईयां दी। अंत मे भिलाई सेक्टर 9 से आये विशेषज्ञ टीम को आयोजक द्वारा सप्रेम भेट कर सम्मानित किया ।