50 ऑटो चालकों पर की गई कड़ी कार्यवाई
यातायात के द्वारा दी गई हिदायतो को नजरंदाज किया गया था
जिले में यातायात बाधित करने वाले ऑटो चालकों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात प्रभारी डी.एस.पी. शिवचरण सिंह परिहार ने 50 से अधिक ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इन चालकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करना, बिना बीमा, फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस के संचालन जैसे मामलों में कार्रवाई की गई। प्रशासन ने हाल ही में सार्वजनिक स्थलों पर अव्यवस्थित ढंग से ऑटो खड़े करने पर रोक लगाई थी और चालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी थी। बावजूद इसके, कई चालक अब भी सार्वजनिक स्थलों पर वाहन अव्यवस्थित ढंग से खड़ा कर यातायात बाधित कर रहे थे।
डी.एस.पी. शिवचरण सिंह परिहार ने स्पष्ट किया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अव्यवस्था फैलाने वाले ऑटो चालकों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा। यह कदम यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जनता को राहत प्रदान करने के लिए उठाया गया है।