कई इलाकों में लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान
रहवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और न्याय मांगते लोगों ने गुहार लगाई
इंदौर शहर लगातार स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है तो वहीं शहर अलग-अलग क्षेत्र में विकसित भी हो रहा है किंतु इंदौर के कई इलाकों में लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान है। जायसी क्रम में शहर के गांधीनगर क्षेत्र की सिद्धार्थनगर कॉलोनी के रहवासी आज इंदौर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर न्याय मांगते लोगों ने गुहार लगाई। लोगों का कहना है कि कॉलोनाइजर द्वारा सिद्धार्थनगर में सड़क बिजली पानी ड्रेनेज सहित तमाम तरह की मूलभूत सुविधाएं उन्हें नहीं मिल पा रही है जिसके कारण वह नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पर इसको लेकर ज्ञापन भी दिया है और कहा कि यदि आने वाले समय में जल्द ही उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वह अन्य तरह से प्रदर्शन करेंगे